Former BCCI President Anurag Thakur while talking to media said that name of every people involved in spot fixing should be disclosed. He said more than any name and person BCCI is important to me. He said soon he will be presenting a bill in the Parliament, which will be helpful in making sports more transparent and a healthy competition will take place between the players. What else Anurag Thakur said regarding the bill and BCCI, find out in this video.
भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए स्पॉट फिक्सिंग मामला पर खुलकर बात की है. ठाकुर का कहना है कि वे जल्द ही संसद में वह बिल लेकर आयेंगे जिससे खेल में पारदर्शिता आ सके. उन्होंने कहा कि बीते दिनों स्पॉट फिक्सिंग में जिन भी 13 लोगों का नाम सामने आया था, ज़रूरी है कि उन सभी खिलाड़ियों का नाम सार्वजनिक किया जाए. इसके अलावा ठाकुर ने कहा कि मेरे लिए खिलाड़ियों से ज़्यादा ज़रूरी संस्थान है, जानें पूरी ख़बर.